50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय हो गया है। RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसे भाजपा ने मान लिया है। मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है।
NARMADA PRADESH
Sach ke Saath
Wednesday, February 19, 2025
Sunday, February 9, 2025
भाजपा का दिल्ली में जबरदस्त क्रेज़, 48 सीटों के साथ दिल्ली विधानसभा में पूर्ण बहुमत
Sunday, February 2, 2025
12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं, सरकार को डायरेक्ट टैक्स में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा,
सरकार को इस बार मिडिल क्लास की याद आ ही गयी तभी तो इस बार के बजट में मिडिल क्लास को लेकर वो घोषणा की गयी है जिसका वेट मिडिल क्लास सालों से कर रहा है। कहने का मतलब अब मिडिल क्लास को 12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। नौकरीपेशा लोगों को 75 हजार रुपए का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। यानी 12.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री। लेकिन इसमें 2 शर्तें लागू हैं...
- यह बदलाव सिर्फ नए टैक्स रिजीम वालों के लिए हुआ है। यानी जिन्होंने ओल्ड टैक्स रिजीम चुनी है, उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा।
- यह फायदा खासतौर पर उन्हें मिलेगा, जिनकी इनकम सैलरी से आती है। अगर आपने कैपिटल गेन किया है यानी शेयर मार्केट में पैसा लगाया, म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया, घर की खरीद-फरोख्त की और उस पर टैक्स की देनदारी है, तो ये व्यवस्था लागू नहीं होगी।
सरकार को डायरेक्ट टैक्स में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा होगा
इनकम टैक्स पर हुए ऐलान के बाद केंद्र सरकार को डायरेक्ट टैक्स में 1 लाख करोड़ रुपए, वहीं इनडायरेक्ट टैक्स में 2,600 करोड़ के रेवेन्यू का नुकसान हो सकता है। हालांकि इनमें से एक बड़ा हिस्सा वापस सरकार के पास आ जाएगा।
उदाहरण के लिए- अगर टैक्स में बदलाव से आपके 20000 रुपए बचे। इनमें से आपने 15 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली, तो GST, कस्टम ड्यूटी जैसी चीजों से इसका एक हिस्सा वापस सरकार के पास पहुंच जाएगा। इसलिए सरकार को बहुत नुकसान नहीं होगा।
Sunday, January 26, 2025
10758 पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मंगायें आवेदन
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जनवरी से की जाएगी। वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कुल 10758 पदों के लिए आवेदन मंगायें गए हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
माध्यमिक शिक्षक
- सब्जेक्ट टीचर : संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन।
- स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।
- म्युजिक टीचर (गायन एवं वादन) : म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
प्राइमरी टीचर
- स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य): म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- डांस टीचर : डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 40 वर्ष
- सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
फीस :
- अनारक्षित : 500 रुपए
- एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन : 250 रुपए
सैलरी :
25300 से 32800 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटेन एग्जाम के बेसिस पर
एग्जाम शेड्यूल :
- इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी।
- यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी।
- दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी।
- इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन :
- MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Wednesday, January 22, 2025
पहले टी -20 में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हराया
टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से मात खाने के बाद आज टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले।
सोना अस्सी हज़ार के पार, दस ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 689 रुपए बढ़कर 80,142 रुपए हुआ
फिटजी भोपाल में क्लासेज दिसंबर से बंद, पेरेंट्स के करीब 12 करोड़ फंसे, स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में
इंदौर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी के द्वारा की गयी धोखाधड़ी के बाद ऐसा ही सेम मामला भोपाल में भी सामने आया है। फिटजी भोपाल खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक पैरेंट ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार साल से फिटजी का इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहा था। क्लास 9 और 10 सुचारू रूप से चलीं। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में जानकारी मिली कि फिटजी कोचिंग बंद हो गई है। इस घटना से लगभग करीब 700 अभिभावकों के पैसे फंस गए हैं। दूसरी तरफ भोपाल फिटजी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर लिखा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है और पेरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगें। भोपाल सेंटर के संचालक केके पांडे भी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बता दें कि देशभर के विभिन्न शहरों में फिटजी की 72 कोचिंग क्लासेस हैं।
कोचिंग संस्थानों द्वारा ऐसी गड़बड़ियाँ पहले भी की जाती रही हैं।इस बार फिटजी भोपाल के केस में शिकायत के मुताबिक, हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है।
Featured Post
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...