राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनाँक २३/०९/२०१९ से आरंभ होकर एक सप्ताह तक चलने वाले फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन के प्रमुख एक्सपर्ट डॉ अरुण पालीवाल जी थे l
डॉ अरुण पालीवाल जी " पी पी पी " यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विषय के विशेषज्ञ हैं l डॉ पालीवाल ने आज के समय में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की क्या और क्यों जरुरत है, इस बात पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप टेक्निक से बनने वाले बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर (सड़क) प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी प्रदान की l साथ ही साथ उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप टेक्निक में उपयोग होने विभिन्न टर्मिनॉलजी से भी फैकल्टीज को अवगत कराया l प्रोग्राम के अंत में डॉ अरुण पालीवाल जी ने प्रतिभागियों की इंफ्रास्ट्रक्चर एरिया की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया l यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम राजीव गाँधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के TEQIP-3 प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है l
No comments:
Post a Comment