Monday, September 9, 2019

प्रतिभा कभी भी निखर सकती है !

आज का सम्पादकीय समर्पित है उस बच्ची को जिसका नाम सना है और जो माँ बाप से दूर इंदौर शहर में रहती है l सना वर्किंग पेरेंट्स के बच्चों की देखभाल करके अपना और अपने परिवार के सामजिक एवं आर्थिक जीवन को सुधारने की कोशिश कर रही है l विपरीत कारणों से वह ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाई और वर्तमान में इंदौर शहर के एक संभ्रांत तिवारी परिवार के साथ रहकर उनके बच्चों की देखभाल करती है, तिवारी परिवार के मुखिया श्रीकांत तिवारी जी ने उसे अपनी बच्ची के साथ कराटे क्लास जाने के लिए प्रेरित किया और सना ने भी जबरदस्त उत्साह एवं मेहनत के साथ कराटे क्लास में दाखिला लिया l आज 6 महीनों के अथक प्रयास के बाद fskai ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सना ने गोल्ड मैडल पर अपने कराटे का जोरदार वार करके सबको चौंका दिया l अपनी  सफलता का सारा श्रेय सना श्रीकांत तिवारी जी को देती है जिन्होंने उसे कराटे क्लास ज्वाइन करने की प्रेरणा दी l तिवारी जी का पक्ष जानने पर उनका यह कहना कि  सब ईश्वर की करनी है वह तो बस मोहरा भर हैं, उन्हें समाज में एक अलग स्थान पर स्थापित करने के लिए पर्याप्त है और वैसे भी "जहाँ चाह होती है, वहां राहें अपने आप निकल आती हैं " तथा  मनुष्य कठिन से कठिन समय को भी अपने अनुकूल समय में बदल लेता है सिर्फ अपनी लगन और मेहनत के बल l यहाँ पर मैं तिवारी जी जैसे व्यक्तित्व को प्रणाम करता हूँ जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के अपनी बच्ची के साथ दूसरे बच्चों को अवसर उपलब्ध कराया l अंत में मेरा वंदन-अभिनन्दन है उस नारी शक्ति (सना) को भी, जिसने विषम परिस्तिथियों के बावज़ूद लड़ने का जो जोश और जज़्बा दिखाया है वह न केवल प्रशंसा योग्य है बल्कि अनुकरणीय भी है l अब यह हमारा कर्त्तव्य है कि हम नारी शक्ति को वही सम्मान और समानता का अधिकार दें जो पुरुषों को मिला हुआ है तभी एक अच्छे एवं सफल राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा l 


" जय हिन्द जय भारत "


डॉ अजय प्रताप सिंह 


संपादक, नर्मदा प्रदेश 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...