Wednesday, September 25, 2019

प्रतिभागियों ने जाना कैसे होती हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्लानिंग

भोपाल l दिनाँक 24 सितम्बर को सम्पन्न हुये फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे सेशन में प्रतिभागियों ने जाना कैसे होती हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्लानिंग l



राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज मेंएक सप्ताह तक चलने वाले इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज दिनाँक 24 सितम्बर को दूसरा दिन था l इस सेशन के एक्सपर्ट थे डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल l डॉ अग्रवाल मैनिट भोपाल के ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन सेक्शन के हेड हैं और उनका ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन एरिया में एक लम्बा अनुभव है l साथ ही साथ डॉ अग्रवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन ट्रांसपोर्ट के एम पी चैप्टर के हेड भी हैं l इस सेशन में डॉ अग्रवाल ने ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के विभिन्न स्टेप्स से प्रतिभागियों को परिचित कराया एवं मल्टी क्राइटेरिया एनालिसिस प्रोसेस पर अपने विचार प्रस्तुत किये l आज का सेशन ट्रांसपोर्ट सेक्टर में रिसर्च करने वाले प्रतिभागियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ l सेशन के अंत में डॉ अग्रवाल ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...