Friday, October 11, 2019

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में १४ से १८ अक्टूबर २०१९ तक ट्रेंनिग प्रोग्राम

मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में बढ़ रहे टेक्नोलॉजिकल  तो जानने के लिए राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से TEQIP -III के अंतर्गत १४ से १८ अक्टूबर २०१९ तक ट्रेंनिग प्रोग्राम का आयोजन किया  जा रहा है। 
इस प्रोग्राम के संयोजक और डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष  प्रद्दुम्न विश्वकर्मा ने बताया की इसका विषय "४ जनरेशन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी विथ इनोवेटिव ऍप्लिकेशन्स"  है, जिसमे उद्योगों में उपयोग की जा रही नवीन प्रोद्योगिकीयों के बारे में चर्चा होगी जिसे "industry 4G " भी कहा जाता है। ट्रेंनिग प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो के ६० से ज्यादा विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहेंगे । ट्रेंनिग प्रोग्राम में IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ), NIT ( राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ) और विभिन्न उद्योगों से इस क्षेत्र के बिषय विशेषज्ञ अपना उद्बोधन देंगे और क्षात्रों एवं  शोधार्थियों  से चर्चा  करेंगे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...