Saturday, November 23, 2019

महाराष्ट्र में राजनैतिक चमत्कार : फिर से फडणवीस सरकार

शनिवार की भोर महाराष्ट्र में भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आयी l कहाँ कल शाम तक उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की खबर चारो ओर गूँज रही थी परन्तु शनिवार की सुबह वो हुआ जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती l महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई साथ ही साथ एनसीपी के अजित पवार बने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी l मतलब महाराष्ट्र के राजनैतिक शतरंज की बिसात पर एनसीपी के अजीत पवार की ढाई कदम की चाल ने उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री पद दूर कर दिया l खैर इसे ही राजनीति कहा जाता है l शपथ लेने के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए सरकार बनाई l हमारी सहयोगी शिवसेना ने जनता के जनादेश को नकार कर खिचड़ी सरकार बनाने का प्रयास किया जो सिर्फ कुछ लोगों के स्वार्थ के चलते बन रही थी और जिसका कोई भविष्य नहीं था l  उन्होंने महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजित पवार को भी  धन्यवाद दिया l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...