Wednesday, December 4, 2019

दूर नहीं हुई अभी तक HDFC बैंक की नेट बैंकिंग लॉगिन की समस्या

सोमवार १ दिसंबर 1 बजे से एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग लॉगिन में आयी समस्या अभी तक दूर नहीं हुई है l  ग्राहक  नेटबैंकिंग के काम नहीं करने की शिकायत कर रहे हैं । मंगलवार को भी ग्राहक इसी तरीके की शिकायत कर रहे थे। एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। बैंक के एक्सपर्ट इस पर काम कर रहे हैं। ट्वीट में बैंक ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही सभी सर्विस को ठीक कर देंगे। ग्राहक जब भी नेटबैंकिंग से लॉगिन का प्रयास कर रहे हैं तब एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक मैसेज दिखाई देता है, जिसमे लिखा है ,  'प्रिय ग्राहक, नेटबैंकिंग सिस्टम हैवी लोड को प्रोसेस करने में वयस्त है, आपसे निवेदन है कि कुछ समय बाद कोशिश करें।'


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...