Wednesday, January 15, 2020

72वें सेना दिवस की नर्मदा प्रदेश की ओर से समस्त भारतवासियों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं l

15 जनवरी को पूरा देश 72वां सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मना  रहा है l  देश की आजादी के बाद से ही यह दिन हर साल १५ जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है l सेना दिवस के मौके पर सेना के कई दस्ते और रेजिमेंट परेड में हिस्सा लेते हैं।पिछले साल सेना दिवस के मौके पर परेड का नेतृत्व नेतृत्व एक महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने  किया था । सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख को सलामी दी जाती है। लेकिन इस साल सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सेना दिवस की सलामी दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...