इन्दौर, सेज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज द्वारा शोधकर्ता श्री हरीश जोग के नेतृत्व में बोनसाई मेथेडोलॉजी पर एक वेल्यु एडेड कोर्स आयोजित किया गया। बोनसाई काष्ठीय पौधों को लघु आकार किन्तु आकर्षक रूप प्रदान करने की एक जापानी तकनीक है। इन लघुकृत पौधों को गमलों में उगाया जा सकता है। बायोलॉजिकल साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन ढींगरा ने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि यह उद्यमिता का एक अच्छा विकल्प है। डॉ. ढींगरा एवं साथी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने प्रोग्राम की सराहना की एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l
No comments:
Post a Comment