Saturday, January 18, 2020

होबेर्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट डबल्स का ख़िताब सानिया मिर्ज़ा की झोली में l

भोपाल l लगभग दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Hobart International Tennis Tournament) का महिला डबल्स खिताब अपने नाम कर लिया है l भारतीय टेनिस स्टार सानिया डबल्स में पूर्व विश्व नंबर-1 हैं और उनके नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब (3 डबल्स + 3 मिक्स्ड डबल्स) हैं l मां बनने के बाद सानिया  मिर्ज़ा का यह पहला खिताब है l  33 साल की सानिया मिर्ज़ा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी यूक्रेनी साथी नादिया किचेनोक के साथ शानदार प्रदर्शन किया l फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय इंडो-यूक्रेनी (सानिया-नादिया) जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त झांग शुइ और पेंग शुइ की चीनी जोड़ी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...