Wednesday, January 29, 2020

झुनझुनवाला पर लगे इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप !

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला पर एप्टेक के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इस मामले की जांच कर रहा है।इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी रेखा, भाई राजेश कुमार और सास सुशीला देवी गुप्ता को 24 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे पहले 23 जनवरी को झुनझुनवाला की बहन सुधा गुप्ता से भी सेबी ने पूछताछ की थी। सेबी फरवरी 2016 से लेकर सितंबर 2016 तक की अवधि की जांच कर रहा है। उसी अवधि में झुनझुनवाला के कुछ पारिवारिक सदस्यों ने एप्टेक में ब्लॉक डील के जरिये अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। उस दौरान कंपनी के सर्किट ऊपरी सर्किट पर भी लगे थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...