Wednesday, January 15, 2020

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से धोया

भोपाल l  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी 2019  को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से धूल से  चटा दी l भारत के बल्लेबाज़ी बेहद ही खराब रही रही और सितारों से सजी पूरी टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी l भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 255 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर 10 विकेट से बंपर जीत दर्ज की l ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत के नायक  डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) रहे l दोनों ने चेज करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया l यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है l मैन ऑफ द मैच चुने गए डेविड वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने भारत में दूसरी बार पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है l  भारत की तरफ से गब्बर (शिखर धवन) ही एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने ने पचासा जमाया l भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने निराश किया l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...