Amazon ने 1 से 3 मार्च तक 'वॉव सैलरी डेज' सेल की घोषणा की है, इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट्स मिलेंगे l Amazon ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा है कि ग्राहक Samsung, LG, Sony, Fujifilm, Panasonic, Sanyo और TCL जैसी कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे l सेल में मिलने वाले कुछ और ऑफर्स में लार्ज अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तक साथ ही साथ AC और रेफ्रिजिरेटर्स पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी l
No comments:
Post a Comment