Thursday, February 6, 2020

347 रन भी नहीं बचा सका भारत, पहला वन डे बुरी तरह से हारा l

हैमिल्टन में खेले गए पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को ऐसा धोया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती । कल का दिन ही ख़राब थे टीम इंडिया के लिए , पहले टॉस हारे , पहले बल्लेबाजी करते हुए 347  रन बनाये l फिर भी जीत न सके l भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 बनाए।  श्रेयस अय्यर 103  (107 ) ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। कप्तान विराट कोहली (51) और केएल राहुल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड का यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज भी था।न्यूजीलैंड टीम के हीरो रहे 35 वर्षीय रॉस टेलर ने आज 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया,  वे 109 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंदों पर 69 रनों की एक उपयोगी पारी खेली। हेनरी निकोलस ने 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 27 रन अतिरिक्त दिए, यही उनकी हार का कारण भी बना।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...