Monday, February 3, 2020

5-0 से क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचा टीम इंडिया ने l

भोपाल l भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवें टी-20 मैच में सात रन से हरा दिया है l इसके साथ ही पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम  बन गयी है टीम इंडिया l  विराट और रोहित (रिटायर्ड हार्ट) के बिना राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में  न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया l भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा  के 60 रनों  की बदौलत 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेलर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद सिर्फ 159 रन ही बना सकी और सात रन से मैच हार गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट और सैनी-ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए।रोहित की जगह राहुल दूसरी पारी में कप्तानी कर रहे थे।


टीम इंडिया - फोटो : ट्विटर




 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...