Saturday, February 8, 2020

जितने ज्यादा चालान, उतना ही ज्यादा भरना होगा थर्ड पार्टी इन्शुरन्स प्रीमियम l

अब आपके व्हीकल के जितने ज्यादा चालान होंगे, आपको फ्यूचर में उतना ही ज्यादा थर्ड पार्टी प्रीमियम भरना होगा l मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड एंड ट्रांसपोर्ट अब डायनामिक थर्ड पार्टी प्रीमियम लगाने की तैयारी कर रहा है जिसमे अधिक चालान होने पर प्रीमियम अमाउंट बढ़ता जायेगा l इस डायनामिक प्रीमियम का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने और हादसों में कमी लाना है l अभी इन्शुरन्स रिलेटेड डेटा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सॉफ्टवेयर "वाहन " से कनेक्टेड नहीं है l फ्यूचर में इसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सॉफ्टवेयर से लिंक कर दिया जायेगा l ऐसे में जो ड्राइवर बार बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ेगा, या जिस चालक के जितने अधिक चालान कटे होंगे उसको उतना ही अधिक थर्ड पार्टी प्रीमियम भरना होगा l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...