भोपाल l भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है l लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा है क्योंकि स्टार ओपनर रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे l इसी चोट के कारण रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है l पहला टेस्ट 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया :
विराट कोहली (कप्तान), ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, आर. अश्विन, आर. जडेजा, चेतश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मो. शमी, ऋषभ पंत,मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, नवदीप सैनी,
No comments:
Post a Comment