Tuesday, February 11, 2020

वन डे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप l

न्यूजीलैंड ने  टीम इंडियन  को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 62 रन पर ही अपने टॉप के तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। केएल राहुल (112) ने जहां अपना चौथा शतक पूरा किया वहीं श्रेयस (62) ने आठवां अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने 46 गेंदों में 66 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने 88 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। मैच का अंत कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने किया, उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...