कोरोना संकट से बचने के लिए आज पूरी दुनिया भगवान की शरण में है दुनिया के बहुत सारे देशों में काम काज़ ठप है, भारत में भी १४ अप्रैल तक लॉक डाउन है और भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लॉक डाउन किया गया है, लेकिन इसी लॉक डाउन के बीच पाकिस्तान का एक खौफनाक व्यवहार सामने आया है l पाकिस्तान में जारी लॉकडाउन के बीच कराची में प्रशासन ने हिंदुओं को राशन देने से इनकार कर दिया है l कराची के रेहड़ी घोथ में हजारों गरीब लोग अनाज और रोजमर्रा की चीजे लेने पहुंते थे l हालांकि वहां पहुंचने पर कई हिन्दुओं को निराशा हाथ लगी l उनसे कहा गया कि वो चले जाए राशन सिर्फ मुसलमानों के लिए है l
No comments:
Post a Comment