Monday, May 11, 2020

334 सुपर स्प्रेडर का पता चला अहमदाबाद में , शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी की दुकाने बंद l

गुजरात में कोरोना का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और राज्य में अब तक 7797 मरीज़ मिल चुके हैं l सबसे ज्यादा तो हालत राजधानी अहमदाबाद की ख़राब है l अहमदाबाद में अब तक 5500 से ज्यादा कोरोना के केस आ चुके हैं l  एक खतरनाक बात यह भी है कि राजधानी अहमदाबाद में वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला है, जिनकी वजह से कोरोना तेजी से फैला है l सुपर स्प्रेडर कोरोना के वो कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...