Monday, May 25, 2020

आखिरकार शुरू ही हो गयी घरेलू विमान सेवा आज से l

कोरोना संकट के बीच आज से देश के सभी एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गयी है l देश के सभी हवाईअड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है l सरकार भी यह समझने लगी है कि कोरोना संकट तुरंत खत्म नहीं होने वाला है और ऐसे में वर्तमान हालात को सामान्य मान लिया जाए तथा उसी आधार पर नई शुरुआत की जा रही है l हवाई यात्रा का सबसे ज्यादा विरोध महाराष्ट्र कर रहा था जोकि वहां कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए उचित भी था l लेकिन अंत भी उद्धव सरकार ने भी कुछ फ्लाइट्स की अनुमति दे दी जिससे कि बहुत समय से यहाँ वहां फँसे लोग अपने परिजनों से मिल सकें l पर उद्धव सरकार ने इसके लिए कुछ नियम क़ायदे भी बनाये हैं l दूसरे राज्यों से विमानों के जरिये आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और बाएं हाथ पर मुहर लगाई जाएगी, और इनके लिए 14 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य होगा l हालांकि स्थानीय होम आइसोलेशन में कुछ रियायत दे सकता है यदि यात्री किसी दफ्तर में काम करता है तो  प्रशासन जरूरी होने पर  रियायत देने पर विचार कर सकता है l इसी प्रकार यदि कोई यात्री महाराष्ट्र आता है और एक सप्ताह में लौट जाता है तो उसे होम आइसोलेशन में रहना जरूरी नहीं है, लेकिन उन्हें इसके बारे में राज्य सरकार को विवरण मुहैया कराना होगा l साथ ही ऐसे यात्रियों को कंटेनमेंट जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी l महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि यदि कोई यात्री रिहायशी परिसर में रहने नहीं जा रहा है तो उसे अपने रहने के स्थान के बारे में सूचित करना होगा ताकि सैनिटाइजेशन किया जा सके l मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) कोरोना लक्षण वाले मरीजों पर लागू होंगे l एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से जाने की अनुमति होगी लेकिन यात्री को कंटेनमेंट जोन में जाने और वहां से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी l यात्रियों को रेड जोन से बाहर जाने के लिए पहले से ही अनुमति लेनी होगी l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...