Friday, May 22, 2020

आरबीआई ने बैंकों के लोन मोराटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ाकर 31 अगस्त तक किया l

लॉकडाउन की शुरुआत में आरबीआई ने बैंकों से ग्राहकों को 3 महीने के लिए लोन और ईएमआई पर छूट देने को कहा था l इसके बाद अधिकतर बैंकों ने इसे 3 महीने के लिए लागू कर दिया था l अब आरबीआई के इस सुविधा को 3 महीनों के लिए और बढ़ाने के लिए कहा है, यानि अब इसकी अवधि 31 अगस्त तक कर दी गई है l आरबीआई के इस ऐलान के बाद ग्राहकों को कुल 6 महीने की छूट मिल जाएगी l यानि कि आप अगर आप 6 महीने तक लोन की ईएमआई नहीं देना चाहते हैं तो बैंकों की ओर से कोई दबाव नहीं पड़ेगा l साथ ही साथ आपके सिबिल स्‍कोर भी दुरुस्‍त रहेगा और  बैंक आपको डिफॉल्‍टर भी नहीं डिक्लेअर कर पाएंगे l यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि  आप ईएमआई देने से तो बच जायेंगे लेकिन आपको अतिरिक्‍त ब्‍याज देना पड़ेगा l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...