Friday, May 29, 2020

आर्थिक मोर्चे पर देश को लगा बड़ा झटका, 11 साल में GDP की रफ्तार सबसे कम l 2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी 3.1 रही है l

आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत बड़ा झटका लगा है, ये बात रिफ्लेक्ट होती है भारत की जीडीपी बढ़ोतरी दर से l भारत की जीडीपी की बढ़ोतरी दर बीते वित्त वर्ष यानी 2019-20 के दौरान बीते 11 वर्षों में सबसे कम रही है l 2019-20 में जीडीपी की बढ़ोतरी दर 4.2 फीसदी रही है जबकि 2018-19 के दौरान यह आंकड़ा 6 फीसदी था l जनवरी से मार्च 2020 के दौरान जीडीपी की बढ़ोतरी दर 3.1 फ़ीसदी रही है l बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के इस आंकड़े के साथ ही पूरे वित्त वर्ष की बढ़ोतरी दर महज 4.2 फीसदी रही है जो कि बीते 11 साल के दौरान सबसे कम है l बता दें कि इससे पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी 4.7 फीसदी पर आई थी जो कि करीब सात का निचला स्तर था l देश-दुनिया की तमाम एजेंसियों ने मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी ग्राोथ 0.5 फीसदी से लेकर 3.6 फीसदी के बीच रहने की संभावना जताई है l क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी 4 फीसदी और मार्च तिमाही में 0.5 फीसदी रहने का अनुमान दिया था l एसबीआई रिसर्च ने मार्च तिमाही में 1.2 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान दिया था l वहीं आईसीआईसीआई ने मार्च तिमाही में 1.5 फीसदी और पिछले पूरे वित्त वर्ष में 4.2 फीसदी आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान दिया l इक्रा ने मार्च तिमाही में 1.9 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.3 फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया l इंडिया रेटिंग्स और केयर रेटिंग्स ने मार्च तिमाही में 3.6 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.7 फीसदी आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया है l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...