Friday, May 15, 2020

भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या 83 हज़ार के पार, यहाँ तक पहुँचने में लगे 107 दिन, चीन में मरीज़ों की कुल सँख्या 82933, 137 दिन लगे इस संख्या तकपहुंचने में

भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या 83 हज़ार के पार, यहाँ तक पहुँचने में लगे 107 दिन, चीन में मरीज़ों की कुल सँख्या 82933, 137 दिन लगे इस संख्या तक पहुंचने में l जहाँ तक संक्रमण क्षेत्रों की बात करे तो इस मामले में भारत का रिकॉर्ड चीन की अपेक्षा बहुत ही ख़राब है l चीन के हुबेई प्रांत में 82% पॉजिटिव मिले, बाकी 18% केस 29 प्रांत से थे, इन सभी में गुआंगडोंग में सबसे ज्यादा 1,532 संक्रमित मिले l भारत में संक्रमण देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश में फैला, इनमें 9 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के मामले दो हजार से ज्यादा हैं l इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...