Saturday, May 16, 2020

छतरपुर में मकान मालिक ने किराएदार के मकान में डाला ताला, परिवार सड़क पर l

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लॉक डाउन की वजह से एक परिवार सड़क पर आ गया है यहाँ मकान का किराया न दे पाने की वजह से मकान मालिक ने किराएदार के मकान में ताला जड़ दिया। जिससे अब किराएदार और उसका परिवार बेघर और दर-बदर हो गए हैं। मामला छतरपुर जिला मुख्यालय जहां ज़हहर के नारायणपुरा रोड पर विधवा महिला लीला जोगी बस स्टैंड पर मनिहारी की दुकान लगाकर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी पर पिछले 50 दिनों से अधिक समय से लॉक डाउन और कोरोना के चलते अब बंद और धंधा-पानी चौपट है जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इनको खाने के लाले पड़े हैं। ऐसे में यह मकान का किराया कहाँ से दें पाएंगे। मकान मालिक ने पहले तो लाइट काटी फिर नल काटा और अब मेन दरवाजे पर ही ताला जड़ दिया जिससे विधवा महिला उसके बीमार बच्चे, बहु, नाती, पोते बेघर हो सड़क पर आ गए हैं और पिछले 2 दिन से ताला खुलने की गुहार लगा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...