Wednesday, May 27, 2020

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता आदि में रह सकती है 31 मई के बाद भी सख्ती l

३१ मई को लॉक डाउन 4.0 ख़त्म हो रहा है, ऐसे में हर किसी  के मन में यही सवाल है कि क्या लॉक डाउन 5.0 भी होगा क्योंकि जिस तेजी से कोरोना मरीज़ बढ़ रहे हैं उसे देख कर  लॉक डाउन 5.0 से भी इंकार नहीं किया जा सकता l सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण कुछ शहर विशेष में हो सकता है, जहाँ पर कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं l इन शहरों में 70 फीसदी से अधिक कोरोना केस हैं l केवल 5 शहरों (अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई) में तो आंकड़ा 60 फीसदी के पास है l लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर l लेकिन जहाँ तक शिक्षा का सवाल है, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है l साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है l  सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण 10 जून 2020 तक के लिए लागू किया जा सकता है l 



 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...