Saturday, May 16, 2020

एम पी बोर्ड की 10 वीं के बाकी बचे पेपर नहीं होंगे,12वीं की परीक्षा के शेष बचे पेपर की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होंगी l

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने10वीं की अधूरी रह गई परीक्षा को नहीं कराने का फैसला लिया है l मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है, अब वो नहीं होंगे l 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा l जिन विषयों के पेपर नहीं हुए हैं, उनके आगे अब पास लिखा जाएगा l हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है, उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होंगी l 19 मार्च 2020 से लेकर लॉकडाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा l इसके अलावा कोई भी अन्य फीस लेने की इजाजत नहीं है l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...