Saturday, May 16, 2020

एविएशन सेक्टर को राहत देने का प्लान साथ ही साथ सरकार 06 और एयरपोर्ट को करेगी नीलाम l

आर्थिक पैकेज में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एविएशन सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किये हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्‍यम से 6 नए एयरपोर्ट की नीलामी होगी l इसके साथ ही हवाई सफर को सुगम बनाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे l सरकार के इस फैसले से समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी l वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि कुशल हवाई क्षेत्र प्रबंधन के लिए भारतीय एयर स्पेस के उपयोग को आसान बनाया जाएगा l इससे हवाई सफर में कई राहत मिलेगी l मसलन, समय और फ्यूल की बचत होगी l अहम बात ये है कि सिर्फ दो महीने के अंदर यह काम किया जाएगा. इससे करीब 1,000 करोड़ का फायदा होगा l वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ये ऐलान डूब रहे एविएशन सेक्टर के लिए संजीवनी बूटी का काम करेंगे l वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्‍यम से 6 और एयरपोर्ट्स की नीलामी होगी l ये काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी l इस तरह कुल 12 एयरपोर्ट की नीलामी पूरी होगी l कुल 12 एयरपोर्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश आएगा. बता दें कि 6 एयरपोर्ट की नीलामी प्रक्रिया पहले से जारी है l वित्त मंत्री ने कहा कि नए फैसले से देश के नागरिकों को विश्‍वस्‍तरीय एयरपोर्ट की सुविधाएं मिल सकेंगी l यही नहीं, तीसरे चरण के लिए 6 एयरपोर्ट नीलामी की तैयारी चल रही है l सरकार का ये कदम डूबते एविएशन सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है और भारत का एविएशन सेक्टर एयरलाइन्स कम्पनियों के मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...