लगभग दो महीने से बंद देश का एविएशन सेक्टर 25 मई 2020 से सामान्य जनता के लिए खुलने जा रहा है, लेकिन पूर्व की भाँति अब हवाई यात्रा उतनी सरल नहीं है l कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने हवाई यात्रिओं के लिए कई तरह के नियम और शर्तें लागू की हैं, जिनका पालन हर यात्री को करना होगा l केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी गई, जिसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा l बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री द्वारा देश में घरेलू उड़ानों को नियमवार खोलने का ऐलान किया गया था l देश के सभी एयरपोर्ट को 25 मई से विमानों के लिए तैयार रहने को कहा गया है l मंत्रालय के द्वारा इसके लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं l सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक,
• यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा l
• हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा l
• जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी l
• यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी l
• इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा l
• फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी l
No comments:
Post a Comment