Wednesday, May 13, 2020

लग सकता है लॉक डाउन 4.0 लेकिन बदले स्वरुप में , 18 मई के पहले मिल जाएगी पूरी जानकारी l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8:00 बजे एक बार फिर से देश की जनता को सम्बोधित किया l देश बड़ी बेसब्री से इस सम्बोधन का इंतेज़ार कर रहा था, क्योंकि देश की जनता आर्थिक पैकेज और लॉक डाउन बढ़ने के बारे जानने के लिए प्रधानमंत्री का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रही थी l कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी का देश के नाम ये पांचवा संबोधन था l पीएम मोदी ने करीब 33 मिनट का भाषण दिया l राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया, उन्होंने बताया कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी देश की जनता तक पंहुचा दी जाएगी l   साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए कि लॉकडाउन  4.0  नए रंग-रूप-नियम वाला होगा l  देश में लागू लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है l पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया, जो कि 20 लाख करोड़ रुपये का है l पीएम मोदी ने कहा, ‘’ हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है उसे जोड़ दें तो ये  करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का  करीब-करीब 10 प्रतिशत है.’’l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...