Sunday, May 31, 2020

लॉक डाउन 5.0 के साथ सरकार ने जारी किया अनलॉक वन’

सरकार ने कोरोना महामारी के बीच जीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए नया दिशा निर्देश ‘अनलॉक वन’ जारी कर दिया l अनलॉक वन’ में राज्यों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं, साथ ही साथ इसमें यह भी भी बताया गया है की जीवन व्यवस्था पूर्ण रूप से पटरी पर वापस लाने के लिए 3 चरणों में प्रयास किए जाएंगे l पहले चरण में  8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल और रेस्तरां खोलने की अनुमति दी गई है l दूसरे चरण में जुलाई में स्कूल कॉलेजेस को भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है परिस्तिथियों को देख कर l सरकार ने राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को सलाह दी है कि वे माता-पिता और अन्य हितधारकों के साथ संस्थागत स्तर पर सलाह-मशविरा करें और फीडबैक के आधार पर, इन संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में जुलाई, 2020 में निर्णय किया जाएगा l इन संस्थानों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा l केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर अब कोई भी ई-पास या किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी और लोग बिना किसी रुकावट के आ-जा सकेंगे लेकिन राज्य प्रशासन महामारी प्रकोप को देखते हुए यह तय करेगा कि उसे क्या बंद करना है और क्या खोलना है l लोगों की आवाजाही, गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए रात का कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा l हालांकि, कर्फ्यू के समय को संशोधित करके अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है l साथ ही साथ 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों जैसे कमजोर लोगों को आवश्यक जरूरतें पूरी करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...