Thursday, May 21, 2020

नमन है भारत की बेटी ज्योति के ज़ज्बे और पिता के प्रति फ़र्ज़ को l

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के  बीच कुछ ऐसी भी घटनाएं हैं जो दिल और दिमाग़ को झँकझोर कर रख देती हैं l ये कहानी है देश की बहादुर बेटी ज्योति की l ज्योति की उम्र सिर्फ 15 साल है और इस उम्र में वह अपने पिता को साईकिल पर बैठकर गुरुग्राम से अपने घर बिहार के दरभंगा तक ले गयी l ज्योति ने लगभग 1200 किलोमीटर का यह सफर 7 दिनों में पूरा किया l ज्योति ने प्रतिदिन लगभग 100 से 150 किमी साइकिल चलाई l गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची ज्योति को भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन (सीएफआई) ट्रायल का मौका देने का फ़ैसला किया है l फेडरेशन के चेयरमैन वीएन सिंह ने कहा कि अगर वह सीएफआई के मानकों पर थोड़ी भी खरी उतरती है, तो उसे भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन (सीएफआई) की तरफ से विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी l वीएन सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘हम तो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में लगे रहते हैं और अगर लड़की में इस तरह की क्षमता है तो हम उसे जरूर मौका देंगे l अगर वह हमारे मापदंड पर खरी उतरती है, तो उसकी पूरी मदद करेंगे l विदेशों से आयात की गई साइकिल पर उसे ट्रेनिंग कराएंगे l 'लॉकडाउन के बाद ज्योति को ट्रायल का मौका देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे बात की थी और उसे बता दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब भी मौका मिलेगा वह दिल्ली आए और इंदिरा गांधी स्टेडियम में हम उसका छोटा सा टेस्ट लेंगे l ज्योति के पिता गुरुग्राम में रिक्शा चलाते थे और पिता का एक्सीडेंट होने के कारण वह अपनी मां और जीजा के साथ पिता की देखभाल के लिए गुरग्राम आ गयी l कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की घोषणा हो गई और ज्योति के पिता का काम ठप पड़ गया l ऐसे में ज्योति ने पिता के साथ साइकिल पर वापस गांव का सफर तय करने का फैसला किया l अपने घर में ही क्वारनटीन रहकर समय काट रही ज्योति ने कहा कि अगर उसे मौका मिलता है, तो वह ट्रायल के लिए तैयार है l ज्योति ने दरभंगा से फोन पर बताया, ‘साइक्लिंग महासंघ वालों का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने ट्रायल के बारे में बताया l अभी मैं बहुत थकी हुई हूं, लेकिन लॉकडाउन के बाद अगर मुझे मौका मिलेगा, तो मैं जरूर ट्रायल में हिस्सा लेना चाहूंगी l अगर मैं सफल रहती हूं, तो मैं भी साइक्लिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं l’ तीन बहन और दो भाइयों के बीच दूसरे नंबर की संतान ज्योति ने कहा कि वह पढ़ाई छोड़ चुकी हैं, लेकिन अगर मौका मिलता है तो दोबारा पढ़ाई करना चाहती है l



फ़ोटो सोर्स:- दी न्यूज़ इंडिया एक्सप्रेस 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...