Monday, May 11, 2020

पंजाब, बंगाल ,बिहार, असम, महाराष्ट्र और तेलंगाना लॉक डाउन बढ़ाने के पक्ष में, गुजरात विरोध में l

देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज पीएम  मोदी और देश के विभिन्न राज्यों के सी एम के बीच वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये लॉक डाउन को लेकर चर्चा हुई l पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए l वहीँ महाराष्ट्र के सी एम उद्धव ठाकरे ने भी लॉक डाउन को आगे भी जारी रखने का समर्थन किया l श्री ठाकरे के अनुसार लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है l तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है l वहीँ दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात लॉकडाउन को अब और बढ़ाना नहीं चाहता है l राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रीन जोन में गतिविधियों को सामान्य करने के पक्ष में नजर आए लेकिन सीएम ने कहा कि रेड जोन के लोगों को ग्रीन या ऑरेंज जोन में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए l  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है, उन्होंने कहा, कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेंनमेंट जोन को छोड़कर पूरी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए l इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य असम ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने की पेशकश की है l केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्हें लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देशों में उचित बदलाव करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए l इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए l तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी ने राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए कहा कि 31 मई तक रेग्युलर ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना की जाए l उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी फैल सकता है इन सबके बीच मध्य प्रदेश के चहेते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रेड ज़ोन और कंटेंनमेंट एरिया में लॉकडाउन जारी रहे l जबकि बाकी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए l 



 


 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...