Friday, May 29, 2020

प्रधानमंत्री मोदी की 17वीं किताब "लेटर्स टू मदर" 20 जून से मिलेगी ऐमज़ॉन पर l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा काल में क्या सोचते थे? वास्तव में उनकी क्या शख्सियत थी? 'देवी मां' से कैसे वह अपनी भावनाएं व्यक्त करते थे? ऐसे तमाम सवाल यदि आपके मन में हैं, तो इन सारे सवालों के ज़वाब आपको  जून के अंत तक  मिल जायेंगे l दरअसल, 80 के दशक में प्रधानमंत्री मोदी रोजाना देवी मां को गुजराती भाषा मे पत्र लिखते थे l उन्ही पत्रों के आधार पर एक किताब 'लेटर्स टू मदर' का सृजन किया गया है l जिसे हॉर्पर कोलिन्स पब्लिकेशन ने छापा है l इस किताब को जानी मानी आरजे भावना सोमाया ने उन पत्रों का गुजराती से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करके लिखा है l इस किताब की एमेजॉन पर इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है l  कीमत 269 रुपये रखी गई है l एमेजॉन के मुताबिक 20 जून 2020 के आसपास किताब की डिलीवरी शुरू हो जाएगी l प्रधानमंत्री मोदी की ये 17वीं किताब है l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...