Thursday, May 14, 2020

प्रयागराज में यमुना नदी में हज़ारों की संख्या में मछलियाँ मरी, कारण का अभी कोई पता नहीं l

प्रयागराज में यमुना नदी में हज़ारों की संख्या में मछलियां के मरने की खबर से जिले में हड़कंप की स्तिथि निर्मित ही गयी है l यहाँ यमुना जी में करीब दो किलोमीटर  की रेंज में बड़ी छोटी मछलियों के मरने की खबर है और ये सभी मछलियाँ  यमुना नदी के किनारे पर मृत पाई गईं हैं l आज कल यमुना जी का पानी भी मानकों के अनुरूप  है , फिर भी मछलियों के मरने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है l वहीँ स्थानीय लोग इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के मरने को लेकर कोरोना संक्रमण के भी क़यास लगा रहे हैं l मछलियों के मरने की खबर पाकर मौके पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम जाँच के लिए पहुंची, टीम यमुना नदी के पानी के सैंपल जांच के लिए अपने साथ लेकर गई है l प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम के अनुसार , यमुना जी में सब सही है फिर भी मछलियां मर रही हैं, इसकी वजह जानने का प्रयास प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा किया जा रहा है l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...