Thursday, May 28, 2020

टिक टॉक डिलीट कीजिये और Mitron ऐप डाउनलोड कीजिये l

ऐसा लगता है कि लोकल के लिए वोकल का मन्त्र हम भारतीयों के सर चढ़कर बोल रहा है इसका ताज़ा उदाहरण है Mitron ऐप l Mitron ऐप की पॉपुलैरिटी काफ़ी कम समय में ही बढ़ गयी है और ये ऐप टिक टॉक को मात देता नज़र आ रहा है l प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर ऐप्स में से एक बन चुका है l गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था l महीने भर पहले लॉन्च हुए इस ऐप को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है l ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी गूगल प्ले स्टोर के फ्री ऐप्स चार्ट में Mitron 11वें नंबर पर है l हालांकि ये इससे ऊपर भी आ चुका है l इस लिस्ट में नंबर-1 पर आरोग्य सेतू ऐप है l ये ऐप भी टिक टॉक के ही तर्ज पर तैयार किया गया है l ये ऐप खुद को शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है l दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है l टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है l ये ऐप 7.9MB का है और ये आपके स्मार्टफोन का वो तमाम परमिशन ऐक्सेस करता है जो आप टिक टॉक को देते हैं l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...