स्पेशल यात्री ट्रेन से अगर आप दिल्ली से किसी अन्य राज्य के लिए सफर कर रहे हैं, तो उस राज्य विशेष के क्वारंटाइन होने का प्रोटोकॉल ध्यान से अवश्य पढ़ ले अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है l ऐसा ही कुछ हुआ उन यात्रियों के साथ जो दिल्ली से गुरुवार (14 मई 2020 ) को बेंगलुरु पहुंचे l इन 543 यात्रियों में से करीब 140 यात्रियों ने राज्य सरकार के क्वॉरन्टीन सेंटर में जाने से मना कर दिया l दरअसल कर्नाटक की सरकार ने ये नियम बना रखा है कि जो भी देश के किसी भी हिस्से से स्पेशल ट्रेन से कर्नाटक आएगा उसे 14 दिन सरकारी क्वॉरन्टीन सेंटर में रहना होगा l इस नियम को ट्रेन टिकट बुक करते समय दी गई एडवाइज़री में भी साफ़-साफ़ दर्शाया भी गया है l स्कूलों और होटलों आदि में बने इन क्वॉरन्टीन सेंटर में रहने के लिए किराया भी लिया जाएगा l काफ़ी समझाने पर 50 यात्रियों को छोड़ कर बाकि यात्री मान गए लेकिन 50 यात्रियों ने क्वॉरन्टीन में जाने से साफ़ इंकार कर दिया l तय हुआ कि इन यात्रियों को आज ही दूसरी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली वापस भेज दिया जायेगा l रात 8:30 पर नई दिल्ली के लिए ट्रेन छूटने से पहले ही राज्य, पुलिस और रेलवे अधिकारियों के काफ़ी समझाने के बाद इनमें से 31 अन्य यात्री भी क्वॉरन्टीन के लिए तैयार हो गए l अंत में अब बचे हुए 19 यात्रियों को नई दिल्ली वापस भेजा जा रहा है l
No comments:
Post a Comment