Friday, June 5, 2020

8 जून से खुल सकते हैं शॉपिंग माल्स,लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार को करना है l

शॉपिंग और मॉल घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए आठ जून 2020 से केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक देश में शॉपिंग मॉल्स खुलने जा रहे हैं l  लेकिन शॉपिंग मॉल्स खुल तो  जाएंगे परन्तु मॉल्स में शॉपिंग पहले जैसी नहीं रहेगी क्योंकि कोरोना के कारण सब कुछ बदल सा गया है और मॉल्स में शॉपिंग करते वक्त सरकार द्वारा दिए गए सुरक्षा निर्देशों एवं नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा l कोरोना काल में मॉल्स को खोलना और एक बार फिर लोगों को शॉपिंग के लिए आकर्षित करना बड़ी चुनौती होगी जिसमें सबसे बड़ी चुनौती बचाव के साथ-साथ खरीदारी को सुरक्षित करने की होगी और इसके लिए SOP तैयार किया गया है जिसके तहत हर कस्टमर और दुकानदार के लिए आरोग्य सेतू एप रखना अनिवार्य है l कई अन्य नियम भी  होंगे, जैसे सभी का मास्क लगाना अनिवार्य होगा l जैसे ही आप मॉल में एंट्री लेंगे आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हाथ भी सेनिटाइज किया जाएगा l  एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए जब आप एस्क्लेटर के प्रयोग के समय एस्क्लेटर पर एक वक्त पर 3 से अधिक लोग नहीं होंगे, साथ ही साथ ही 2 लोगों के बीच 3 सीढ़ियों का अंतर होगा l मेक अप से जुड़े प्रोडक्ट्स, जूते और परफ्यूम जैसी चीजों के ट्रायल पर पूरी तरह पाबंदी होगी l नए नियम के अनुसार किसी भी शोरूम में ग्राहकों की संख्या एक वक्त पर 5 से ज्यादा नहीं होगी l केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 में शॉपिंग मॉल्स खोलने की इजाजत दे दी है l  लेकिन अंतिम फ़ैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया है, मतलब राज्य सरकार ही निर्णय लेगी कि मॉल खोलना है या नहीं l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...