मंगलवार से उत्तर प्रदेश में भोले बाबा की नगरी यानि कि वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा l मंगलवार की सुबह की मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा l यहां गेट नंबर- 4 से ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा और दर्शन के उपरान्त निकास के लिए भी श्रद्धालु इसी गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे l श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने मंदिर खोलने की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई हैं ताकि मंदिर में प्रवेश पाने वाले श्रद्धालु अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें l इसके अलावा श्रद्धालुओं के आपस की दूरी 2 मीटर रखी जाएगी l जब तक अगला श्रद्धालु दर्शन करके हट नहीं जाता, तब तक पीछे लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिलेगी l जिस तरह आरती के पहले मंदिर को बंद करके साफ-सफाई हुआ करती थी, उसी तरह अब मंदिर को गर्भगृह सहित पूरी तरह से इंडस्ट्रियल सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया जाएगा l दिन भर में 5 बार मंदिर को सैनिटाइज किया जाएगा l टिकटों की संख्या भी एक तिहाई कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके l मंदिर में भीड़ बढ़ने पर स्पीकर के जरिए भक्तों को जानकारी दी जाएगी कि दूसरे वक्त दर्शन के लिए भी आ सकते हैं l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment