Wednesday, June 10, 2020

आरजीपीवी से सम्बंधित परीक्षाएं 15 जून से 31 जुलाई के बीच होंगी l

भोपाल l आरजीपीवी से सम्बंधित परीक्षाएं 15 जून से 31 जुलाई के बीच होंगी l  ये सभी परीक्षाएं प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में होंगी। इन परीक्षाओं में होने के लिए परीक्षार्थिंयों को उनके नजदीक के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी, ताकि परीक्षार्थिंयों को कम से कम सफर तय करना पड़े l इन परीक्षाओं को पूर्ण कराने के लिए समस्त कलेक्टर एवं समस्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और विद्यार्थी किसी कारण परीक्षा देने से वंचित न हो जाएं, इसलिये परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेशपत्र को ही आवागमन के लिये मान्य किया जाए। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को स्थानीय शासकीय एवं निजी छात्रावास/होटल में रहने/रूकने में कोई परेशानी न हो।इसके साथ ही कोविड-19 के कारण अथवा अन्य अपरिहार्य कारणवश आठवें सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिये विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय चरण में 27 जुलाई से परीक्षायें आयोजित की जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...