Thursday, June 4, 2020

अब किसान बेहतर मूल्य के लिए अपनी फसल को देशभर में कहीं भी बेच सकेगा l

अब देश में किसान अपनी को देशभर में कहीं भी बेच सकता है जिससे कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा l इसके लिए मोदी कैबिनेट ने आज 2 अहम अध्यादेशों पर मुहर लगा दी l पहला अध्यादेश कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 के नाम से लाया गया है l इसमें 'वन नेशन वन मार्केट' की तर्ज़ पर किसानों को अपना उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आज़ादी होगी. सरकार के मुताबिक़ इससे कृषि उपज का बाधा मुक्‍त अंतर-राज्‍य व्‍यापार संभव हो सकेगा l इसका सबसे अहम प्रावधान ये है कि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी और इससे एक देश एक बाज़ार की संकल्पना को बढ़ावा मिलेगा l इसके साथ ही कैबिनेट ने ‘मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश, 2020’ को भी स्वीकृति दे दी है l कृषि मंत्रालय के मुताबिक अध्यादेश किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की ख़रीद बिक्री की आज़ादी देगा l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...