साल 2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण लग चुका है l यह चन्द्र ग्रहण रात 11 बजकर 15 मिनट से देर रात 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा l ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लगा ये ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है l इस चंद्र ग्रहण में चांद अपने पूरे आकार में नजर आएगा l यह चन्द्र ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और भारत में भी देखा जा सकेगा l भारत में चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गया है l रात के जब 12.54 मिनट हो रहे होंगे तब चंद्र ग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा रहेगा l 10 जनवरी को साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण लगा था l साल 2020 में कुल छह ग्रहण लगनेवाले हैं l इनमें से चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण दिखाई देंगे l आज के चंद्र ग्रहण को आंखों से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं माना जा रहा है बल्कि ग्रहण को उप छाया चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है l जिसके चलते चांद पर सिर्फ हल्की परछाई पड़ती नजर आएगी l
No comments:
Post a Comment