प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है,दूसरे दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक-1 को लेकर चर्चा की l कुछ अफवाहें हैं कि देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है l इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अब हम सभी को लॉकडाउन आगे बढ़ाने की अफवाहों से लड़ने और अनलॉक 2.0 की योजना पर कार्य करने की जरुरत है l साथ ही साथ ही पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि मौजूदा टेस्टिंग क्षमता का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए और इसे बढ़ाए जाने का प्रयास भी लगातार किया जाना चाहिए l इस बैठक में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाए जाने की बात भी पीएम मोदी द्वारा कही गयी l साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक गतिविधियों को खोलने के साथ साथ नुकसान को कम से कम करने के बारे में सोचना होगा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की सामूहिक प्रतिबद्धता हमें जीत की ओर ले जाएगी।साथ ही पीएम ने कहा कि राज्य आने वाले महीनों में प्रवासी मजदूरों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाएं l वहीं इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को राज्यों की जमीनी स्थिति और वायरस के प्रभाव से निपटने के लिए उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी l पीएम मोदी ने इस बीमारी से जुड़े ‘कलंक’ से भी लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को विश्वास दिलाया जाना चाहिए कि अगर कोई संक्रमित हो गया है तो घबराहट की जरूरत नहीं है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग सही हो रहे हैं l उन्होंने लोगों को वायरस से मुकाबले के लिए साफ-सफाई, मास्क पहनने और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने के फायदे याद दिलाते रहने की जरूरत बताई l प्रधानमंत्री ने राज्यों से एक दूसरे के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ कामकाज को साझा करने को भी कहा l मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र,दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल तरीके से बात की l इस वार्ता का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस के अधिकतर मामले इन्हीं में से कुछ राज्यों से सामने आए हैं l
No comments:
Post a Comment