Saturday, June 20, 2020

राज्य सभा की 19 सीटों में 8 पर भाजपा और 4 सीटें कांग्रेस के खाते में गई l

राज्यसभा की 19 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई और देर शाम तक नतीजे भी आ गए। इन 19 सीट्स में से भाजपा को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं। पिछली बार इन 19 सीटों में से भाजपा को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। भाजपा की भले ही राज्यसभा की एक सीट घट गई, लेकिन उसके नेतृत्व वाले एनडीए को इस चुनाव से कोई नुकसान होता नहीं दिखा। राज्यसभा की इन 19 सीटों में से एनडीए ने पिछली बार 10 सीटें जीती थीं। इस बार भी भाजपा को 8 और एमडीए-एमएनएफ को 1-1 सीट मिली। इस तरह 10 सीटों का एनडीए का आंकड़ा बरकरार रहा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...