Saturday, June 20, 2020

समाज को चाहिए श्री राज कुमार शिवहरे जी जैसे जागरूक शिक्षक l

ब्यावरा l कोरोना की वजह से न सिर्फ लोगों की लाइफ स्टाइल बदली है, बल्कि लोगों के सामाजिक जीवन में भी बहुत बड़ा चेंज आया है और यह चेंज छोटे बड़े सभी जगहों पर आया है l न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि छोटे शहरों में भी लोगों के अंदर कोरोना को लेकर जागरूकता आयी है और इन छोटे शहरों में भी लोगों ने सोशल डिस्टैन्सिंग और मास्क के महत्व को समझा है l कुछ जागरूक निवासी भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताये/सुझाए  गए उपायों से समाज़ के लोगों को अवगत करा कर सरकार का सहयोग कर रहे हैं l एक ऐसे ही व्यक्ति हैं, ब्यावरा शहर में निवासरत श्री राज कुमार शिवहरे जी l राज कुमार जी पेशे से शिक्षक हैं l आज दिनांक 20 जून 2020 को उनके घर में एक विवाह समारोह था l उनके अनुरोध एवं उनके मार्गदर्शन में इस विवाह समारोह में शामिल सभी लोगों ने सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया और मास्क भी धारण किया l हम सभी को श्री राज कुमार शिवहरे जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सफल बनाने के प्रयत्नशील होना चाहिए l 



 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...