बुधवार का दिन भोपाल वासियों के लिए कोरोना का नया कहर लेकर आया l बुधवार को भोपाल में रिकॉर्ड 196 कोरोना पॉजिटिव मिले l इस कारण प्रशासन ने भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है l यह टोटल लॉकडाउन होगा, जो 24 जुलाई की रात 8 बजे से शुरू होगा और 4 अगस्त की सुबह तक लागू रहेगा। इस दौरान भोपाल में अन्य जिलों से आवाजाही भी बैन रहेगी। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे एवं दूध-सब्जी की सप्लाई हो सकेगी। इंडस्ट्रीज और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। किराना दुकानें, सैलून और होटल-रेस्टोरेंट सब बंद रहेंगे।ई-पास होने पर ही शहर से बाहर आना-जाना कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment