Friday, July 17, 2020

डोम सिबली और बेन स्टोक्स इंग्लैंड को मैच में वापस लाये, दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुक़सान पर 207 रन बनाये l

सलामी बल्लेबाज डोम सिबली और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को तीन विकेट पर 207 रन बना लिये l पहले  टेस्ट में  हार के बाद मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी की l सिबले 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं वहीं दूसरे छोर पर स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिये हैं l इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिये थे l पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ l वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...