Thursday, July 30, 2020

कोरोना के कारण भोपाल एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रिओं की संख्या में अभूतपूर्व गिरावट l

भोपाल l लॉक डाउन के बाद भोपाल से हवाई सफर शुरू तो हो गया लेकिन अगर फुटफॉल या यात्रियों की बात करें तो संख्या में जबरदस्त गिरावट आयी है l लॉक डाउन के पहले जहाँ प्रतिदिन 2200 से 2300 यात्री भोपाल एयरपोर्ट से अपने अपने गंतव्य जाते थे, वहीँ लॉक डाउन के बाद यात्रियों की संख्या सिर्फ 200 से 300 बची है l बात करें अगर फ्लाइट्स की संख्या के बारे में तो लॉक डाउन के पहले भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 20 फ्लाइट्स देश के विभिन्न शहरों को जाती थी और अभी मात्र 04 फ्लाइट्स हैं जो क्रमशः दिल्ली , मुंबई और हैदराबाद को जाती हैं l Covid -19 ने भोपाल एयरपोर्ट पर बहुत कुछ बदल कर रख दिया है l एयरपोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्री को अपनी मेडिकल हिस्ट्री या स्वस्थ होने का सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ता है l आपके सामान को बाहर  लगी मशीन से सैनिटाइज़ किया जाता है l बिल्डिंग के अंदर मौजूद डॉक्टर्स द्वारा आपका बॉडी टेम्परेचर चेक किया जाता है l बोर्डिंग पास देते वक़्त भी हर तरह के फिज़िकल कांटेक्ट को अवॉयड करने की पूरी कोशिश रहती है l सिक्योरिटी चेक इन के दौरान भी किसी प्रकार का फिज़िकल कांटेक्ट न हो, इसका ध्यान भी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा रखा जा रहा है l सिक्योरिटी चेक इन के बाद सिटिंग एरिया में भी बीच वाली सीट को यात्रिओं के उपयोग के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है जिससे कि सोशल डिस्टैन्सिंग को मेन्टेन किया जा सके l कुल मिलाकर कहें तो  एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है, बाकी जिम्मेदारी यात्रियों की है एयरपोर्ट अथॉरिटी की सहयोग करने की, जबतक कोरोना संकट समाप्त नहीं हो जाता है l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...