Friday, July 31, 2020

कोरोना ने हमेशा यात्रियों से गुलज़ार रहने वाली प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज को भी नहीं बक्शा, बिज़नेस सिर्फ 10-15 प्रतिशत बचा l

नई दिल्ली l नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर है प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज l हमेशा एयर ट्रैवेलर्स से भरी रहने वाली लाउन्ज आज दिनाँक 30 जुलाई को लगभग खाली सी थी l लाउन्ज में काम करने वाले सनी ठाकुर से बातचीत करने पर पता चला कि लॉक डाउन के बाद पैसेंजर्स की संख्या में बहुत अधिक गिरावट आयी है l 24 मार्च 2020 के पहले तक जहाँ प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज में प्रतिदिन लगभग 2000 से 2500 के करीब पैसेंजर्स विजिट करते थे वहीं अब ये संख्या घटकर मात्र 200 से 250 के आसपास ही सीमित है l सुविधाओं की बात करें तो प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज एक वी आई पी लाउन्ज है और यहाँ का फ़ूड मेन्यू बहुत बैलेंस्ड है साथ ही साथ लाउन्ज के फ़ूड की क्वालिटी भी बहुत ही शानदार है l हॉस्पिटैलिटी सर्विस भी हाई क्वालिटी की है l कोविड-19 की वजह से लाउन्ज मैनेजमेंट ने हाइजीन एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का बहुत ही शानदार इन्तेज़ाम किया है l हाई प्रीमियम सेगमेंट के कार्ड होल्डर जैसे कि  एमेक्स प्लैटिनम चार्ज कार्ड होल्डर के लिए अलग से डाइनिंग एंड सिटिंग स्पेस प्रोवाइड किया गया है l    


 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...