कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार पहुंच चुका है l साथ ही साथ 23500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है l सोमवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई थी और 12 घंटे में ही यह आंकड़ा नौ लाख के पार चला गया l महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है वहीं तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 4,328 नए मामले आये l इसके साथ ही राज्य में कोरोना के आकड़े बढ़कर 1,42,798 हो गए हैं, जबकि 66 और लोगों की मौत हो गई है l
No comments:
Post a Comment